भाजपा-जजपा गठबंधन जनादेश का अपमान है- सुधा भारद्वाज

पंचकूला 29 अक्टूबर।अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को प्रदेश की जनता से धोखा बताया है और कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, क्योंकि दोनों की विचारधारा और एजेंडे अलग हैं। जननायक जनता पार्टी को लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन अब दुष्यंत चौटाला ने अपने निजी लाभ के लिये भाजपा का ही समर्थन कर दिया, जोकि जनता की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है। सुधा भारद्वाज ने पंचकूला में पत्रकारों से कहा कि वोट किसी की और स्पोर्ट किसी को करना जनादेश का अपमान है।  जजपा ने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात कही थी। इसमें 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन व युवाओं के लिए रोजगार की बात थी। ये दोनों बातें कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी थी। कांग्रेस इसे लागू करने के लिये वचनबद्ध है, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को समर्थन देकर जनता का अपमान किया है। सुधा भारद्वाज ने कहा कि लोगों में भाजपा के प्रति इतना गुस्सा था कि कई मंत्री और भाजपा के दिग्गज भी बहुत बड़े मार्जन से हार गये, इसलिये भाजपा के विकास के दावे बिल्कुल झूठे साबित हुये। लोग सब समझ चुके हैं। यह फैसला जनादेश के खिलाफ है और लोगों से विश्वासघात हुआ है। सुधा भारद्वाज ने कहा कि भाजपा व जजपा का रिश्ता न तो दलों का मिलन है और न दिलों का मिलन है। यह अवैध रिश्ते की तरह है। जिसे जनता स्वीकार नहीं करेगी। यह गठबंधन मतदाताओं के साथ धोखा है। हरियाणा में जिसने भाजपा से गठबंधन किया है, उसका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हुआ है। आने वाले दिनों मेें स्थिति साफ हो जाएगी जब दोनों दलों के बीच आपसी खींचतान तेज होगी और सरकार टूट जाएगी।

Check Also

हरियाणा के सीआईडी चीफ सौरभ सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

चंडीगढ़ ( संजय राय ,ईशान टाइम्स)।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि …

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित किया तरुण भंडारी ने

पंचकूला, (संजय राय ,ईशान टाइम्स)- प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर …

निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर हुआ शुरू कुंभ श्रद्धालुओं के लिए

कुंभ क्षेत्र प्रयाग ( ईशान टाइम्स ) ।एच० पी० होम्यो केयर (गोरखपुर) द्वारा प्रयागराज कुंभ …

2 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक

– समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया जायेगा …

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है – अनिल विज लोगों के जाने और सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *