बयोबृद्ध पूर्व अधिकारी गंभीर नाजुक हालत में


घटना के दो हफ्ते बाद भी खुल्ले घूम रहे हैं आरोपी।।

पंचकुला/रोहतक,04.02.2023( ईशान टाइम्स)

हरियाणा सरकार के पूर्व अधिकारी रहे एक वरिष्ठ नागरिक अत्यंत नाजुक हालत में गंभीर अवस्था में जीवन से संघर्ष कर रहें हैं।मंडी आदमपुर हिसार निवासी मुख्य मार्केटिंग प्रवर्तन अधिकारी राजकुमार बैनीवाल पिछले दो हफ्तों से स्थानीय हस्तपताल के आपात विभाग में भर्ती हैं ! उनकी हालत नाजुक बनी हुई है,हरियाणा के कई विधायक व मंत्री उनके स्वास्थ्य की कुशल क्षेम पूछने आ चुके हैं।घटना के दो हफ्ते बाद भी हत्या की कोशिश,लूट की 307 सहित कई संगीन धाराओं के बावजूद पुलिस उनकी धरपकड़ नहीं कर सकी है।शिक्षा विभाग में उपनिदेशक उनकी धर्मपत्नी इंद्रा बेनीवाल ने बताया कि वारदात के बाद अपने बचाव में,आरोपी अब अपनी पत्नी द्वारा झूठे आरोप लगाकर अफ़सर को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति राजकुमार बेनीवाल सेवानिर्वत होने के उपरांत गाँव के पास फ़ार्म हाउस में, कभी परिवार व कभी स्वयं अपनी खेती की देखभाल करते रहें हैं।अपने रसूख़ के कारण बहुत से कार्य निःस्वार्थभाव से किये तथा करवाये हैं। वे हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं । सेवाभाव के कारण, उनके नाम के उदाहरण दिये जाते हैं परंतु कुछ शरारती तत्वों की साज़िश द्वारा, अपने बचाव के लिए, उनकी सीधी-सादी अच्छी छवि पर दाग़ लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि उनका बचाव हो सके। उनके द्वारा लगाए गए, सभी आरोप बेबुनियाद हैं तथा समय आने पर सच्चाई उजागर हो ही जाएगी।
उनके छोटे भाई गुरमीत सिंह ने बताया कि राजकुमार बेनीवाल पर एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत जानलेवा हमला 24 जनवरी 2023 की रात को किया गया था और हमलावर उनको राड और सरियों से भयंकर रूप से पीट-पीटकर जख्मी हालत में मृत समझकर छोड़ गए थे जाते समय एक लाख रुपया लूट ले गए थे।इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की जद में आए, चार आरोपित नामजद हैं , जिनकी पहचान हो चुकी है,उनकी गिरफ्तारी न होने के चलते उनसे जान माल का खतरा बना हुआ है।
आज प्रतिनिधिमंडल सहित हस्पताल में राजकुमार बैनीवाल की गंभीर हालत की जानकारी लेने पहुंचे, महापुरूष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक ने थाना क्षेत्र के महज दो किलोमीटर पर हुई, इस संगीन वारदात हिंसक घटना की निंदा करते हुए, पुलिस कार्यवाई की अक्षमता पर सवाल उठाया।उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि सदा सेवा समर्पण का भाव रखने वाले एक सम्मानित वरिष्ठ नागरिक के साथ ऐसा होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है उनको न्याय मिलने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए,आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Check Also

हरियाणा के सीआईडी चीफ सौरभ सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

चंडीगढ़ ( संजय राय ,ईशान टाइम्स)।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि …

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित किया तरुण भंडारी ने

पंचकूला, (संजय राय ,ईशान टाइम्स)- प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर …

निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर हुआ शुरू कुंभ श्रद्धालुओं के लिए

कुंभ क्षेत्र प्रयाग ( ईशान टाइम्स ) ।एच० पी० होम्यो केयर (गोरखपुर) द्वारा प्रयागराज कुंभ …

2 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक

– समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया जायेगा …

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है – अनिल विज लोगों के जाने और सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *