फौजी ने किया भाई का परिवार खत्म

पंचकूला/कमल कलसी, रायपुर रानी के पास गांव रतोर के खेतो में रह रहे भाई के परिवार: मां-भाई–भाभी तथा भाई के 2 बच्चों की हत्या कर लाशों को आग लगाई।
बताया जा रहा है रायपुर रानी के नजदीक गांव रतोर में रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया। आरोपी ने अपनी मां-भाई समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मरने वालों में भाई की 5 साल की बेटी और 6 महीने का बेटा भी शामिल है।
यह घटना रविवार रात को नारायणगढ़ थाना के अन्तर्गत, गांव पीर माजरी के पास गांव रतोर की बताई जा रही है। मरने वालों में आरोपी की मां, उसका भाई, भाई की पत्नी और इनके 2 बच्चे शामिल हैं। इनकी पहचान हरीश कुमार (35), उसकी पत्नी सोनिया (32), मां सरोपी देवी (65), हरीश की बेटी यशिका (5) और 6 माह का बेटा मयंक के रूप में हुई है। आरोपी ने इन सभी को तेजधार हथियार से रात में काट डाला। इस बीच आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने वारदात का विरोध किया तो आरोपी ने पिता को भी पीट कर घायल कर दिया। वहीं, भाई की दूसरी बेटी को आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने वारदात को अंजाम देने के बाद रात को ही शवों को जलाने का प्रयास किया। वारदात का कारण दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
रिटायर्ड फौजी का अपने भाई के साथ 2 एकड़ जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर पहले भी कई बार आपस में झगड़ा हो चुका है। बताया जा रहा है आरोपी उसी की रंजिश रखे हुआ था।
सूचना मिलने पर अंबाला के SP सुरेंद्र कुमार ने रात को ही करीब 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया। और उन्होंने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया। आरोपी के घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि मृतक की बेटी को चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

Check Also

मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे

डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …

14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में

कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …

IFSMN Karnatka meeting held through google meet

IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …

क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा

(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …

अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड

परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *