(नीम, बेल, टिकोमा, मोरपंखी सहित 100 पौधे लगाए गए और 50 औषधीय पौधे अतिथियों को वितरित किए गये।)
—————————————————————————-
चंडीगढ़(ईशान टाइम्स)। पंजाब विश्वविद्यालय के केमिकल इंजीनियर विभाग के प्रांगण में जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन, डीएस इंक्स प्राइवेट लिमिटेड, विहंगम योग संस्थान और हरियावल पंजाब के पारस्परिक सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।आज का पौधारोपण विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस और डॉक्टर अब्दुल कलाम को समर्पित रहा।आज के कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में पंजाब सरकार के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एमपी सिंह (आईएस), वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमोद कुमार, श्री गणेश प्रसाद सिंह, श्री आर एस यादव, प्रोफेसर सुमन मोर, प्रोफेसर अमृतपाल तूर, श्री राजीव गुप्ता, नरेश पुरी, डॉक्टर करमचंद, प्रोफेसर रितु गुप्ता, श्रीमती रीमा प्रभु , डॉक्टर संजीव गौतम शामिल हुए।जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के निदेशक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि आज नीम, बेल, टिकोमा और मोरपंखी सहित 100 पौधे लगाए गए और 50 औषधीय पौधे आए हुए गणमान्य अतिथियों को घरों में लगाने के लिए दिया गया।श्री एमपी सिंह (आईएस) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पौधारोपण से संस्थान में शीतल माहौल बना रहता है। विद्यार्थियों को बैठने के लिए छाया मिलती है। उन्होंने कहा कि पौधों की संख्या को पौधारोपण करके ही बढ़ाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।डॉ अमोद कुमार ने अपने शब्दों में कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। श्री अजय दुबे ने अध्यात्म की बात करते हुए अध्यात्म व्यक्ति को स्वयं के अस्तित्व के साथ जोड़ने और उसका सूक्ष्म विवेचन करने में समर्थ बनाता है, पर विचार रखे।विभागाध्यक्ष प्रो. अमृतपाल तूर ने फ़ाऊण्डेशन और डीएसइंक्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।आज के इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रो रितु गुप्ता ने डॉक्टर संगम वर्मा, संजय कुमार, मनोज कुमार, होशियार सिंह, आर के शर्मा, पंकज यादव, अशोक कुमार, गुरु त्रिशा सिंह,आकाशदीप,आशीष पुरी,मयंक मणि प्रसाद, अर्शिया,धवल कीर्ति वार्ष्णेय, समर्थ शुक्ला,सक्षम सिंह, अनुविंद दुबे,दीपक सिंह,अभिषेक,रजनीश राणा और देवेंद्र का धन्यवाद किया।
Check Also
मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे
डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …
14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में
कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …
IFSMN Karnatka meeting held through google meet
IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …
क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा
(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …
अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड
परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …