एक अनूठी पहल और नई पहल
पंचकूला ( ईशान टाइम्स ) ।चिराग कला अकादमी (CkA)और प्रखर प्रवाह फाउंडेसन ट्रस्ट नई दिल्ली (PPF) के संयुक्त तत्वावधान में
“मेरी भी आवाज सुनो ” (A Voice for Gender Equality ) कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमे निम्न स्तर के अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित है —
-(1) जिन युगल (महिला या पुरुष )की केवल 1 या 2 बेटियां हों और उनकी छोटी बेटी की उम्र 10 वर्ष से ऊपर हो और उन्होंने कभी लड़के पैदा होने की चाहत न की हो और बेटी को ही बेटे का दर्जा दिया हो ।
( 2)- वे बिधुर जिन्होंने युवा अवस्था मे ही पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी न कर अपने बच्चों के पालन पोषण में अपना जीवन लगा उनको अपने पैरों पे खड़ा किया हो ।
(3)–वे युगल जिन्होंने बच्चा होने पर बच्चे (लड़का या लड़की) को गोद ले उसका लालन पालन और उनका उचित शिक्षा दे अपने पैरों पर खड़ा किया हो । वे लोग अपने बारे में पूरा विवरण हमे वाट्सअप निम्न नंबर ——9872096326& 9814826555———–पर करें पूरे परिवार की संयुक्त तस्वीर , बच्चियों की तस्वीर , आधार कार्ड , और पहचानपत्र की प्रति सहित पूर्ण सत्य विवरण 31 मार्च 2018 तक भेज दें कार्यक्रम की तिथि की सूचना आप को शीघ्र दी जाएगी । यह कार्यक्रम पंचकूला (हरियाणा )में आयोजित होगा ।
अगर आप कोई सलाह भी इस आयोजन के संबंध में जहां पुरुषों को सम्मानित किया जाएगा उपरोक्त उद्देश्यों के कारण वे सादर आमंत्रित हैं ।(आज तक सभी आयोजन महिलाओं के लिए होते हैं लेकिन यह पुरुषों के लिए समर्पित है अतः बढ़ चढ़ कर इसमें सहयोग भी करें)