पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया रावण दहन

विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की शाश्वत जीत का पर्व, जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की देता है प्रेरणा – मुख्यमंत्री

सभ्य, सुसंस्कृत समाज का निर्माण करने के लिए अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का लें संकल्प – नायब सिंह सैनी

पंचकूला, 12 अक्टूबर ( संजय राय ईशान टाइम्स)- समस्त प्रदेशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का पर्व है, जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का संकल्प लें जिससे सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके।।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बड़ा ही गर्व और गौरव का दिन है। इस महापर्व को सभी मिलजुल कर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाते हैं। इस दिन श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। भगवान श्री राम का आशीर्वाद सब पर बना रहे और प्रदेश में आर्थिक खुशहाली तथा समृद्धि आए।

मुख्यमंत्री ने आज जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन प्रक्रिया पूरी की। इससे पहले श्री राम और रावण संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया, जिसमें रावण और श्री राम की सेनाएं युद्ध के मैदान में आमने सामने खड़ी थी और बहुत शानदार चौपाइयों से लोगो का ज्ञानवर्धक कर रही थी। बड़ा ही मनोरम दृश्य देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए। माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का कई दिनों तक सुंदर प्रदर्शन किया गया और आज ट्राइसिटी के सबसे बड़े 151 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

मंच पर शानदार भजन और गीतों का भी आयोजन लगातार चलता रहा। भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को धधक कर जलता हुआ देखा। पूरा पंडाल चारों और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो रहा था।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बंतो कटारिया, ओमप्रकाश देवीनगर , प्रदीप गोयल, वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल, दशहरा कमेटी के प्रधान विष्णु गोयल, उपायुक्त डा. यश गर्ग, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक सहित कई पदाधिकारी और अधिकारीयों सहित कई पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे

डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …

14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में

कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …

IFSMN Karnatka meeting held through google meet

IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …

क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा

(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …

अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड

परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *