पंचकूला जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हुई संपन्न बंतो कटारिया आगे

16 राउंडों में कालका विधानसभा व 15 राउंडों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हुई संपन्न

कलका में 200181 वोटरों में से 1,35,031 मतदाताओं ने किया था मतदान, इनमें 72,442 पुरूष, 62588 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल रहे

पंचकूला में 2,32,913 वोटरों में से 141247 मतदाताओं ने किया था मतदान, इनमें से 75551 पुरूष व 65696 महिलाओं शामिल रही

पंचकूला, 4 जून (ईशान टाइम्स) – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए कालका विधानसभा क्षेत्र व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। कालका विधानसभा क्षेत्र के 218 पोलिंग बूथों की मतगणना को 14 टेबलों पर 16 राउंड में पूरी हुई। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबलों पर 15 राउंड में पूरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतगणना केन्द्रों का दौरा किया। एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन ने कालका विधानसभा और एसडीएम एवं एआरओ पंचकूला गौरव चैहान ने पंचकूला विधानसभा के प्रत्येक राउंड का रिजल्ट घोषित किया।
कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 69257, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चैधरी को 58412, जननायक जनता पार्टी की किरण पुनिया को 1914, इंडियन नेशनल लोकदल के गुरप्रीत सिंह को 825, बहुजन समाज पार्टी के पवन रंधावा को 1340, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के कमल कुमार बराडा को 868, पीप्लस पार्टी आॅफ इंडिया के गुलाब सिंह को 240, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डा. नितेश चोपड़ा को 95, भारतीय जवान किसान पार्टी के बलजीत सिंह को 379, भारतीय युवा जन शक्ति पार्टी के बेटा माम चंद को 158, इकम सनातन भारत दल के मेहर सिंह चालीया को 204, हरियाणा जनसेना पार्टी के राकेश कुमार को 281, बहुजन मुक्ति पार्टी के सूरज कुमार को 141, निर्दलीय मोहर सिंह को 149 और नोटा को 768 वोट मिले।
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 79172, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चैधरी को 58251, जननायक जनता पार्टी की किरण पुनिया को 958, इंडियन नेशनल लोकदल के गुरप्रीत सिंह को 638, बहुजन समाज पार्टी के पवन रंधावा को 1512, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के कमल कुमार बराडा को 380, पीप्लस पार्टी आॅफ इंडिया के गुलाब सिंह को 149, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डा. नितेश चोपड़ा को 84, भारतीय जवान किसान पार्टी के बलजीत सिंह को 184, भारतीय युवा जन शक्ति पार्टी के बेटा माम चंद को 104, इकम सनातन भारत दल के मेहर सिंह चालीया को 179, हरियाणा जनसेना पार्टी के राकेश कुमार को 250, बहुजन मुक्ति पार्टी के सूरज कुमार को 100, निर्दलीय मोहर सिंह को 118 और नोटा को 1168 वोट मिले।
25 मई को कालका विधानसभा के 218 पोलिंग बूथों पर 200181 वोटरों में से 1,35,031 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें से 72,442 पुरूष, 62588 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर शामिल रहा था। पंचकूला विधानसभा के 206 पोलिंग बूथों पर 2,32,913 वोटरों में से 141247 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इनमें से 75551 पुरूष व 65696 महिलाओं शामिल रही।

Check Also

मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे

डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …

14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में

कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …

IFSMN Karnatka meeting held through google meet

IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …

क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा

(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …

अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड

परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *