तीन जुता कारबारियो के यहाँ छापेमारी मे मिले 56 करोड़ घर में थी पुरानी तिजोरियां


500 के नोटों की इतनी गड्डियां देख अफसरों के छूटे पसीने

आगरा(ईशान टाइम्स) ।आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के छापे में तीनों जूता कारोबारियों से तीन दिनों में कुल 56 करोड़ रुपये नकदी मिली है। 11,200 से ज्यादा नोटों के बंडल टीम को डबल बेड और अलमारियों में मिले। इसे सोमवार को बैंक की कैश जमा करने वाली वैन से करेंसी चेस्ट में भेजकर जमा कराया गया। आयकर विभाग के मुताबिक तीनों जूता कारोबारियों के ठिकानों पर यह छापा चौथे दिन भी चलने के आसार हैं। इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर अमरजोत के निर्देशन में एमजी रोड स्थित बीके शूज के अशोक मिड्डा, मंशु फुटवियर के हरदीप मिड्डा और हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। सोमवार को कार्रवाई का तीसरा दिन था। सबसे ज्यादा नकदी हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर मिली है। डबल बेड और अलमारी में रखे बैगों में छिपाकर रखी गई थी। 500 रुपये के नोटों के 11,200 बंडलों को टीम ने स्टेट बैंक की वैन मंगवाकर सरकारी एकाउंट में जमा कराया। दो हजार रुपये का नोट बंद होने के बाद 500 रुपये के नोटों की इतनी गड्डियां मिलने से आयकर अधिकारी भी हैरान हैं। पूर्व में भी आयकर छापे पड़े हैं, पर एक ही जगह इतनी नकदी छिपाने का आगरा में यह पहला मामला है। जूता कारोबारियों के ऑफिस और कार्यस्थल पर नकदी कम मिली। बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिलने का मामला इतना तूल पकड़ गया कि हर दो घंटे में सीबीडीटी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। बोर्ड इस आयकर छापे पर पूरी निगाह बनाए है। नोटबंदी
और जीएसटी लागू होने के बाद नोटों की इतनी गड्डियां मिलना उनके लिए भी चौंंकाने वाला है।

Check Also

हरियाणा के सीआईडी चीफ सौरभ सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

चंडीगढ़ ( संजय राय ,ईशान टाइम्स)।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि …

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित किया तरुण भंडारी ने

पंचकूला, (संजय राय ,ईशान टाइम्स)- प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर …

निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर हुआ शुरू कुंभ श्रद्धालुओं के लिए

कुंभ क्षेत्र प्रयाग ( ईशान टाइम्स ) ।एच० पी० होम्यो केयर (गोरखपुर) द्वारा प्रयागराज कुंभ …

2 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक

– समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया जायेगा …

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी” – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है – अनिल विज लोगों के जाने और सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *