चार मंज़िल रिहायशी मकान बनाने का इजाजत देना जनविरोधी है :ओ पी सिहाग

स्टिल्ट प्लस चार मंज़िल रिहायशी मकान बनाने की इजाजत देने के खिलाफ जजपा पंचकूला ने मुख्य प्रशासक एचएसवीपी को सौंपा ज्ञापनहरियाणा सरकार का ये फैसला जनविरोधी: ओ,पी, सिहाग

पंचकूला(कमल कलसी,ईशान टाइम्स)।जिला पंचकूला के जजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार की पुराने सेक्टरो में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला रिहायशी भवन बनाने की इजाजत देने के खिलाफ पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ,पी, सिहाग के नेतृत्व में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टी,एल, सत्यप्रकाश को पंचकूला में उनके सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया तथा सरकार से इस फैसले को वापिस लेने बारे मांग की, ताकि पुराने सेकटरो में रहने वाले लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जजपा नेता ओ,पी, सिहाग ने मुख्य प्रशासक को बताया कि तत्कालीन हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बसाये गये पुराने सेक्टरो में नई पॉलिसी के मुताबिक अगर मकान बनेंगे तो वहां पर हर तरह की नागरिक सुविधाएं चरमरा जाएंगी। उन्होंने ने कहा कि पीने के पानी व सीवरेज की दिक्कत के अलावा लोगों को खुली हवा में साँस लेना दूभर हो जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत इस फैसले को वापिस लिए जाने बारे कार्यवाही करनी चाहिए।
उन्होने कहा उल्लेखनीय है कि जजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला द्वारा पहले से ही सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताकर वापिस लेने बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है, इसी तर्ज पर जजपा पंचकूला द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जजपा से अंबाला लोकसभा की उम्मीदवार रही डॉ किरण पूनिया, पंचकूला से नगर निगम पार्षद राजेश निषाद, कालका से नगर परिषद पार्षद मयंक लांबा, के,सी, भारद्वाज,सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिंह मार, जसवीर जस्सी, राजेन्द्र मेहरा, हीरामन वर्मा, कर्म सिंह चहल, विजय पांचाल , सुखजीत सिंह सूखी, कनिष्क पूनिया आदि उपस्थित थे।

Check Also

मऊ के समाजसेवी बैजनाथ गुप्ता नहीं रहे

डीसीएसके पीजी कालेज के पूर्व लाइब्रेरियन बैजनाथ गुप्ता का निधन मऊ ( आनंद गुप्ता)।मद्धेशिया समाज …

14-15 दिसंबर को IFSMN कर्नाटका और राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग बेंगलूर में

कर्नाटक राज्य IFSMN संचालन समिति की बैठक की तैयारी गुगल मीट पर आयोजित की गई …

IFSMN Karnatka meeting held through google meet

IFSMN Karnataka Steering Committee Preparatory meeting held through google meet Bengaluru/ Delhi :Today a goggle …

क्रेडिटबी का टियर 2 और 3 शहरों के लिए नई पेशकश, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा

(रमेश मल्होत्रा ,ईशान टाइम्स), Delhi, 4 नवंबर, 2024: भारत की अग्रणी ऑनलाइन क्रेडिट समाधान प्रदाता …

अनिल विज ने रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे इंचार्ज किया सस्पेंड

परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज रोडवेज़ बस अड्डों पर छापे मारे लापरवाही मिलने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *