![](https://ishantimes.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-03-at-12.22.22-PM-1024x1015.jpeg)
चंडीगढ़, 3 फरवरी(SanjayRai) एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने केंद्रीय बजट 2025-2026 को गरीब और मध्यम वर्ग को समर्पित बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। श्री जरावता ने कहा कि यह बजट देश के नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने वाला है।
एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में एससी/एसटी उद्यमियों और महिलाओं के लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की स्कीम का जो ऐलान किया है वह सराहनीय और ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए स्टार्टअप्स को मजबूती देने के लिए एक शानदार पहल है।
सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा किसान हितैषी सरकार है। किसानों के हितों और मजबूती के लिए लगातार कदम उठा रही है। बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए ‘धनधान्य योजना’ का ऐलान किया और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा को 12 लाख रुपए करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है। अब एक लाख रुपए महीना तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
श्री जरावता ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा। भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को 5 वर्षों तक की अवधि का विस्तार देकर स्टार्ट-अप लाभ प्रदान किया गया है। श्री जरावता ने कहा कि यह बजट अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कुशल श्रमिक गैप को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की आर्थिक प्रगति के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा जो 2047 तक विकसित भारत के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।