गरीब और मध्यम वर्ग को समर्पित है बजट : सत्यप्रकाश जरावता

चंडीगढ़,  3 फरवरी(SanjayRai) एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने केंद्रीय बजट 2025-2026 को गरीब और मध्यम वर्ग को समर्पित बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। श्री जरावता ने कहा कि यह बजट देश के नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने वाला है।
एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में एससी/एसटी उद्यमियों और महिलाओं के लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की स्कीम का जो ऐलान किया है वह सराहनीय और ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए स्टार्टअप्स को मजबूती देने के लिए एक शानदार पहल है।
सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा किसान हितैषी सरकार है। किसानों के हितों और मजबूती के लिए लगातार कदम उठा रही है। बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए ‘धनधान्य योजना’ का ऐलान किया और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा को 12 लाख रुपए करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है। अब एक लाख रुपए महीना तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
श्री जरावता ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा। भारतीय स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को 5 वर्षों तक की अवधि का विस्तार देकर स्टार्ट-अप लाभ प्रदान किया गया है। श्री जरावता ने कहा कि यह बजट अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कुशल श्रमिक गैप को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की आर्थिक प्रगति के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा जो 2047 तक विकसित भारत के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Check Also

सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया

पंचकुला(डॉ इंद्रा राय ,ईशान टाइम्स)|मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) …

देश में मोदी और हरियाणा में अनिल विज मेरे लिए भगवान समान: वीरेश शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व उनके तमाम पदाधिकारी अनिल विज …

रोहिणी विधानसभा से भाजपा  प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का विशाल रोड-शो के साथ चुनाव प्रचार सम्पन्न

*जगह-जगह फूल बरसाकर लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी का स्वागत* *जय श्रीराम, भारत माता की …

भाजपा सरकार बनने से बढ़ेगा देश की राजधानी दिल्ली का गौरव  : धनखड़

 भाजपा के पक्ष में बना राजनीतिक माहौल,भाजपामय हुई समस्त दिल्ली    भाजपा राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश …

चरखी दादरी के गांव रामलवास में नहीं हो रहा कोई खनन व जल दोहन – कृष्ण लाल पंवार

ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित माइन के विरूद्ध की जा चुकी है कार्रवाई 11 दिसंबर, 2024 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *