हिसार/चंडीगढ़ ( संजय राय ईशान टाइम्स ) – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम के विकास बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करके एम्स बनाना चाहिए। ताकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान प्रदेश की जनता को पहले से ज्यादा लाभ मिल सके। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल में हर रोज लगभग 2000 मरीजों की ओपीडी है और हर प्रकार के इलाज के हर रोज भारी संख्या में ऑपरेशन हो रहे है। जिसका लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के राज्ये की आम जरूरत मद्द मरीजों को मल रहा है। यहां तक की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार के इलाज के लिए अच्छी सुविधा है। मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार के एक्यूमेंट उपलब्ध है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सेकड़ों एकड जमीन में बनाया हुआ है। मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है तो केद्र सरकार को मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा देकर केंद्र सरकार की तरफ हर प्रकार की सुविधा देनी चाहिए। जबकि अग्रोहा महाराजा अग्रसैन जी की नगरी है। जिससे पूरे विश्व के वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हुई हैं। अग्रोहा में एम्स बनने से एक ही छत के निचे गरीब व्यक्ति अपना हर प्रकार का इलाज करवा सकेगा। जबकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के लोगों को इलाज कराने के लिए दिल्ली एम्स में धक्के खाने पड़ते है और मरीजों को इलाज कराने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की सिफारिस करवाने के बाबजूद भी महीनों-महीनों इन्तजार करना पड़ता है। जब कही जा कर जरूरत मद्द मरीजों का इलाज होता है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने से जनता का जल्दी से जल्दी व सही समय पर इलाज होगा और मरिजोें को हर प्रकार की सुविधा देने का काम मैनेजमेन्ट कमेटी द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में दिल्ली से नरेश सिंगला, कृष्ण खारिया, देवकी नन्द अग्रवाल, डा. मुकेश जैन, राजेन्द्र बंसल, अशोक बंसल, धीरज कुमार, जेपी अग्रवाल, महेश अग्रवाल, आनन्द मित्तल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
फोटो बाबात – अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए।
Check Also
The BJP Government is engaged in violating students’ rights:-Kumari Selja
The Negligence and Malpractice in the education sector will not be tolerated at any cost:- …
भूमिहार समाज का देश के लिए योगदान
आज पूरे बिहार, उत्तर प्रदेश या झारखंड में जितनी भी भूमिहार बाहुल्य गाँव है वहाँ …
Press Club of India Condemns FIR Against The Caravan Journalists
(Ishantimes)New Delhi, [08/06/2024] – The Press Club of India (PCI) has issued a strong condemnation …
पंचकुला जिले की कालका और पंचकुला विधानसभा में 62.8प्रतिशत वोट पड़े
जिला में लगभग 62.8 प्रतिशत, कालका विधानसभा में लगभग 66.6 और पंचकूला विधानसभा में लगभग …
केबिनेट मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने ताबड़तोड़ सभायें कर फूँका चुनावी बिगुल
मऊ(निमेष राय)।प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने गृह जनपद …