अनिल विज ने खट्टर का फ़ैसला बदला

अब परिवहन विभाग में पुलिस अफ़सरों की तैनाती नहीं होगी

चंडीगढ़ (इंद्रा राय)
हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा। अनिल विज के परिवहन मंत्री बनने के बाद लंबे समय से विभाग में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) व अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर (MVO) के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस कर दिया गया है।
विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है।मनोहर लाल खट्‌टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में RTA के पदों पर गैर HCS RTA लगाए थे। ऐसे में गैर HCS का मामला खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा।
परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव IPS अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर IAS अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लगाया गया।

Check Also

सीजेएम सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया

पंचकुला(डॉ इंद्रा राय ,ईशान टाइम्स)|मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) …

देश में मोदी और हरियाणा में अनिल विज मेरे लिए भगवान समान: वीरेश शांडिल्य

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व उनके तमाम पदाधिकारी अनिल विज …

रोहिणी विधानसभा से भाजपा  प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का विशाल रोड-शो के साथ चुनाव प्रचार सम्पन्न

*जगह-जगह फूल बरसाकर लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी का स्वागत* *जय श्रीराम, भारत माता की …

भाजपा सरकार बनने से बढ़ेगा देश की राजधानी दिल्ली का गौरव  : धनखड़

 भाजपा के पक्ष में बना राजनीतिक माहौल,भाजपामय हुई समस्त दिल्ली    भाजपा राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश …

चरखी दादरी के गांव रामलवास में नहीं हो रहा कोई खनन व जल दोहन – कृष्ण लाल पंवार

ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित माइन के विरूद्ध की जा चुकी है कार्रवाई 11 दिसंबर, 2024 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *